कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए और मोहल्ले वासियों की सुरक्षा के लिए अनोखी पहल

 कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए और मोहल्ले वासियों  की सुरक्षा के लिए अनोखी पहल

 पिलखुवा  मे कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए और मोहल्ले वासियों  की सुरक्षा के लिए अनोखी पहल

पिलखुवा  के  मंडी मे नवोदय समिति ने कोरोनावायरस की  चेन तोड़ने के लिए चैन लगा कर रास्ता बन्द किया बहारी वयक्ति  को आने से रोका समिति के   किए गए प्रयास  की सराहना हुई ,जान है तो जहान है,  कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए नवोदय समिति का सराहनीय कदम अपने मोहल्ले को बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश  से रोककर  कोरोना की चैन तोड़ने के लिए एक पहल की गई जिसमें मोहल्ले में लॉक लगाया गया मोहल्ले में  बाहरी व्यक्तियों को आने से रोकने का प्रयास किया गया ताकि गली मोहल्ले के लोग संक्रमण की चपेट में आने से बच सकें और सुरक्षित रहे क्योंकि जान है तो जहान है  इस को ध्यान में रखते हुए कोरोना की चैन को  तोड़ा जा सके इसके लिए नवोदय समिति ने एक चैन के माध्यम से   कोरोना की चेन तोड़ने का  प्रयास करते हुए रास्ते को बंद किया और केवल आवश्यक सामान के लिए ही अनुमति दी गई 2 हफ्ते तक लगाए गए इस लॉक के चलते गली मोहल्ले वाले सभी सुरक्षित हैंकोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए और मोहल्ले वासियों  की सुरक्षा के लिए अनोखी पहल और कोरोनावायरस से बचने के लिए किए गए इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं

Post a Comment

0 Comments