नवोदय युवा समिति ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया

बच्चों के हौसले को पंख देने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह 

नवोदय युवा समिति ने विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
कृष्णगंज स्थित दयावती पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेत्री लज्जा रानी गर्ग ने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है समारोह की अध्यक्षता करते हुए अखिलेश मित्तल ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान  से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है इसलिए प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए इसके पूर्व समारोह में विज्ञान मॉडल निर्माण प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 16 स्कूलों के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया इसके प्रथम स्थान पाने वाले कोहिनूर जूनियर हाई स्कूल,  द्वितीय स्थान महासरस्वती जूनियर हाई स्कूल, तृतीय स्थान  के. एम .एस .इंटर कॉलेज के छात्रों के साथ अध्यापकगणों को  प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र प्रदान किए गए इसके अतिरिक्त चौथा स्थान  प्रेमवती देवी मारवाड़ कन्या विद्यालय  ,एस.एस .इंटर कॉलेज ,उत्तम जूनियर हाई स्कूल, मारवाड़ इंटर कॉलेज, वी.आईपी . इंटर कॉलेज ,नीलगगन इंटरनेशनल स्कूल ,आर .डी .पब्लिक स्कूल  पांचवा  स्थान पाने वाले एम .क्रिसेंट पब्लिक स्कूल ,शिशु शिक्षा सदन जूनियर हाई स्कूल ,सुपर जूनियर हाई स्कूल ,दयावती स्कूल के छात्रों एवं शिक्षकों को प्रदान किया गया कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सिंह राठी ने किया धन्यवाद ज्ञापन  अमित टॉक ने किया इस मौके पर लज्जा रानी गर्ग ,अखिलेश मित्तल ,अमित टॉक ,अंशुल मित्तल को प्रतीक चिन्ह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है समारोह में अंशुल मित्तल ने प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन के लिए नवोदय टीम को बधाई देते हुए कहा कि समिति प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित भी कर रही है उन्होंने समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी को पिछले 30 वर्षों से प्रतिभाओं को प्रेरित करने के लिए तथा प्रेरणा देने के कार्य के लिए बधाई दी तथा  आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह मैं अतिथियों अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया  इस मौके पर राहुल कश्यप ,दीप्ति तोमर ,सपना तोमर ,विमल, फैजान ,मधु ,नेहा, गौरी गहलोत, अंजली मित्तल ,डोली ,अनिल, आकांक्षा ,नीरज कुशवाहा, कमल द्विवेदी ,विनीता ,अभिषेक तोमर ,अंजुम ,शालू ,निशा खान, इलमा खानम ,रानी रोहिल्ला ,सोनिका त्यागी, मोनिका गुप्ता ,दरक्षा खलील, हर्षिका गर्ग तनु नामदेव, प्रशांत को सहयोग करने के लिए सम्मानित किया गया इस मौके पर समिति के  ओम प्रकाश शर्मा , विशाल कौशिक ,रेखा अग्रवाल ,अंजलि सिंगल ,रामअवतार वर्मा ,तरुण बंसल ,नरेंद्र टॉक, ऋतु सिंह ,निकिता सिंह ,जतिन सिंह ,पीयूष रोहिल्ला , कांता वर्मा, आदि का विशेष सहयोग रहा

Post a Comment

0 Comments