नवोदय युवा समिति तथा संस्कार भारती के कार्यकर्ताओं ने हनुमंत कथा वाचक अरविंद ओझा जी का सम्मान किया

सामाजिक संगठनों ने महाराज जी का किया अभिनंदन


 कमला भवन पिलखुआ में चल रही हनुमत कथा में सोमवार को हनुमान  जी की बाल लीलाओ का सुंदर वर्णन करते हुए कथा व्यास अरविन्द भाई ओझा ने कहा  बचपन में दिए गये संस्कारो का बच्चे के सम्पूर्ण जीवन पर प्रभाव पड़ता है | माँ अंजना के दिए संस्कार ही हनुमान जी के जीवन में दिखाई पड़ते है |
      उन्होंने कहा कि हनुमान जी, गरुड़ व सम्पाती तीनो ने सूर्य को निगलने के लिए उछाल ली पर केवल हनुमान जी ही सफल हुए क्योकि उनमे अभिमान रहित ज्ञान की भूख थी । 
• बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए माताओं को उन्हें कहानियां सुननी चाहिए । माताएं बच्चों को लोरी सुना कर सुलाती है और बच्चों का पुरूषार्थ जगती हैं।
• हमें हनुमानजी को अपने जीवन में धारण करना चाहिए हम उनसे अपना सम्बंध जोड़ेंगे तो वे हमें सदमार्ग पर चलने को प्रेरित करेंगे इस मौके पर संस्कार भारती जनपद हापुड़ इकाई द्वारा विशाल कौशिक विनय शर्मा अशोक गोयल द्वारा  अपने परिवार के साथ पूजन किया नवोदय युवा समिति के राजेंद्र सिंह राठी ने महाराज जी को स्मृति चिन्ह देकर के अभिनंदन किया इस अवसर पर महाराज जी द्वारा सभी सदस्यों का पटका पहना करके आभार व्यक्त किया इस मौके पर इस मौके पर बिना गोयल, अंजना शर्मा,मीनू शर्मा,विपिन गोयल,सुधीर गोयल, आदि उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments