नवोदय युवा समिति द्वारादक्षिणी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


पिलखुआ
*महिला दिवस के मौके पर नवोदय समिति द्वारा अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया*
नवोदय युवा समिति ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अंतर्गत स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी की याद में  अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कोहिनूर  जूनियर हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में लता मंगेशकर जी के देश प्रेम गीतों पर आधारित अंताक्षरी प्रतियोगिता हुई जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया 


 इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने बताया कि लता मंगेशकर जी को नमन करने के उद्देश्य से तथा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में छात्राओं को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 24 छात्राओं छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया प्रतियोगिता में लता जी के गाए हुए देश प्रेम के गीतों पर आधारित अंताक्षरी प्रतियोगिता 

का आयोजन किया गया है प्रतियोगिता में चारु, शैली, सृष्टि और रिया ने श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया   विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन ठाकुर ने  समिति द्वारा आयोजित अंताक्षरी प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्राओं  को प्रोत्साहन मिलता है उन्होंने महिला दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में महिला सुरक्षा को लेकर  अपने विचार रखे। इस मौके पर मनोरंजक गेम प्रतियोगिता का 

भी आयोजन किया गया जिसमें लकी प्रजापति, हिमांशी गोयल ,प्रिया, अलीशा, मलिक, शैली गर्ग ,पलक गर्ग ,अमन चौहान  शुभम तोमर ,निखिल ,राशिद ,विनीत पाल  अंकित वर्मा, पवित्रा ,रवि तोमर, शिवम चौधरी ,हर्ष ,कविता आदि ने  हिस्सा लिया इस अवसर श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को राहुल तोमर ने पुरस्कार देकर  प्रोत्साहित किया इस मौके  पर तरुण बंसल, विशाल कौशिक, सौरव बंसल, विक्की सिंह, रामअवतार वर्मा, शिवानी तोमर संजय अग्रवाल ,महेंद्र सिंह सैनी, प्रियंका सैनी ,विकास चौहान, ज्योति सैनी, रश्मि गोयल, दीप्ति तोमर, रजनी आदि का सहयोग रहा

Post a Comment

0 Comments