गाजियाबाद प्राधिकरण और ग्राम वासियों के बीच डंपिंग ग्राउंड को लेकर वार्ता विफल
पिलखुवा
राजेंद्र सिंह राठी की रिपोर्ट
लगभग 2 वर्ष पहले से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और नगर निगम ग्राम गालनंद में कूड़ा डालकर डंपिंग ग्राउंड बनाने की कोशिश में लगा है लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण डंपिंग ग्राउंड बनाने में प्राधिकरण कामयाब नहीं हो पाया है उसने फिर से यहां कूड़ा डालने का प्रयास करके डंपिंग ग्राउंड बनाने का प्रयास किया है ग्रामीणों ने डंपिंग ग्राउंड नहीं बनने देने के लिए अपने कदम बढ़ा दिए हैं और ग्राम गालनंद में प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड का जोरदार विरोध हो रहा है लेकिन प्रशासन डंपिंग ग्राउंड बनाने पर तुला है क्षेत्र के लोग शासन प्रशासन के निर्णय का विरोध कर रहे हैं
संघर्ष समिति के तत्वाधान में धरना प्रदर्शन शुरू किया ग्राम प्रधान संजय कोरी ने बताया की इस संबंध में लगभग 10 गांव के प्रधान गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से वार्ता करने भी गए लेकिन वार्ता विफल रही क्षेत्रवासियों का कहना है कि जिस स्थान पर डंपिंग ग्राउंड बनाने की योजना है उसके आसपास उपजाऊ जमीन है दर्जनों स्कूल पर एक हॉस्पिटल भी है जो इससे प्रभावित होंगे आसपास के दर्जनों गांव के प्रधान डंपिंग ग्राउंड के विरोध में एकजुट होकर प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं डंपिंग ग्राउंड को गांव में नहीं बनने दिया जाएगा इसके लिए उन्हें कितना ही संघर्ष क्यों ना करना पड़े अब ग्रामीणों ने भी कमर कस ली है डंपिंग ग्राउंड के विरोध में धर्मेंद्र सिंह तोमर बृजपाल सिंह मोहित शर्मा हरिओम तोमर ,कपिल तोमर ,अनुराग, यशपाल ,पहलाद यादव ,रामअवतार जाटव ,सतीश अनुज ,रविंदर सच्ची तोमर बादल तोमर रकम सिंह महेश प्रधान सहित क्षेत्र के लोग जिनका कहना है यहां डंपिंग ग्राउंड किसी भी कीमत पर नहीं बनने देंगे
0 Comments