रोटरी क्लब पिलखुवा सिटी ने पोस्टिक आहार वितरित किया


 राजेंद्र सिंह राठी की रिपोर्ट

 राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पोस्टिक आहार वितरित किया गया राजकीय समुदायिक केंद्र पिलखुवा में रोटरी क्लब पिलखुआ सिटी द्वारा टीवी की बीमारी का उपचार करा रहे बच्चों को पौष्टिक आहार वितरित किया 
इस मौके पर क्षय रोग जिला समन्वयक सुनील चौधरी ने कहा कि की हमें सतर्कता बरतनी चाहिए टीवी रोग का इलाज संभव है हमें केवल सतर्क रहने की आवश्यकता है 2 सप्ताह से अधिक खासी खांसी के साथ बलगम आना सीने में दर्द होना बुखार का रहना भूख कम लगना वजन कम होना कुछ लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर से संपर्क करें और इलाज शुरू कराएं  सरकार द्वारा सरकारी अस्पताल में
 निशुल्क दवा उपलब्ध है इस मौके पर विभाग के संगीता अरोड़ा तथा विजय कुमार ने जानकारी दी की सरकार रोगियों को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराती है इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ पिलखवा सिटी के अध्यक्ष सुधीर गोयल सचिव गौरव बिंदल कोषाध्यक्ष राजीव मित्तल सहित मुकेश शर्मा ,प्रवीण गोयल ,राजेंद्र राठी, महेंद्र सिंह सैनी उमंग, डॉ अनिल अग्रवाल, नितिन गोयल ,अभिनव गुप्ता, विजय खंडेलवाल द्वारा इलाज करा रहे 14 बच्चों को पोस्टिक आहार वितरित किया गया

Post a Comment

0 Comments