पिलखुवा राजेंद्र सिंह राठी की रिपोर्ट
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस को गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाते हुए विकासखंड मुख्यालय पर लगाया मेला
दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के उप घटक स्वरोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत जिला नगरीय विकास अधिकरण टुडा के द्वारा 4 अक्टूबर 2021 तक लोन हेतु इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन की जानकारी उपलब्ध कराई गई
इस मौके पर संबंधित अधिकारी दिव्यांग प्रकोष्ठ समर पाल सिंह ने बताया ,अनस, आशीष कलवा, योगेश, समीम, आबिद, महेश ,जसवंत ,ओमवीर, सतीश ,आकाश सहित 13 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित की गई तथा
सरकार की अनेक योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष उमेश राणा ब्लाक प्रमुख निशांत सिसोदिया सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मेले में पहुंचकर आम जनता को सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मदिन को गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाया जिला अधिकारी अनुज सिंह के निर्देश पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन के मौके पर 25 सितंबर को गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाने के निर्देश दिए के अनुसार गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाया समस्त योजनाओं से संबंधित संबंधित विभागीय के अधिकारी एक दिवसीय गरीब कल्याण मेले मैं विकासखंड मुख्यालय पर आम जनमानस को सरकार द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते दिखाई दिए इस मौके पर महेश कुमार ने निराश्रित महिला पेंशन योजना ,कन्या सुमंगला योजना ,रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना ,दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं ,समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं ,पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं ,सहित अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना की जानकारी देने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों ने आम जनता को जानकारी उपलब्ध कराई
0 Comments