मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिलखुआ के संबंध में कहां


पिलखुआ 
राजेंद्र सिंह राठी की रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिलखुआ की चादरों को याद किया  जनसभा के दौरान योगी आदित्यनाथ  ने कहा व पिलखुआ की चादर पूरे भारत मै मशहूर हैं पिलखुवा में धुआंधार बारिश के बावजूद सभा में पहुंचे हजारों लोग 

 योगी आदित्यनाथ ने सभा स्थल से कहा कि इतनी बारिश के बाद भी इतनी बड़ी संख्या में लोगों का आना दर्शाता है कि 2022 में होने वाले चुनाव में भाजपा फिर से बहुमत के साथ आने वाली है उन्होंने पिलखवा की जनता के साथ पूरे क्षेत्र और आसपास के जनपदों से आए लोगों का आभार प्रकट किया उन्होंने पिलखुवा की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा की पिलखवा की चादर विश्व में प्रसिद्ध है और 
आज यह सभा भी अपनी एक पहचान बनाएगी सभा स्थल पर बारिश के कारण पैदल चलना भी दुश्वार हो गया लोगों  के हौसले के आगे कीचड़ भी कीचड़ में मिल गई लोगों ने कीचड़ की परवाह करे बगैर सभा स्थल तक हाथ में चप्पल लेकर के भी पहुंचने से पीछे नहीं हटे बारिश और के कारण व्यवस्था में है दिक्कत आई लोगों को सभा स्थल तक पहुंचने में भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा

Post a Comment

0 Comments