मुख्यमंत्री के पिलखुवा आगमन को लेकर क्षेत्रवासियों को बहुत सारी उम्मीद हैं

मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के पिलखुआ आने की सूचना से जहां नगरवासी उत्साहित हैं मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर क्षेत्रवासियों में समस्या दूर होने की उम्मीद

तरुण बंसल का कहना है कि माननीय योगी आदित्यनाथ जी पिलखुवा आगमन पर उम्मीद है नगर के टूटी फूटी सड़कें और साफ-सफाई पर अधिकारियों की नजर पड़ेगी और आनन-फानन में ही सही सुधार होने की उम्मीद है 

विनय शर्मा का कहना है आदित्यनाथ जी के आने से प्रशासन और शासन में हलचल है लेकिन नगर की समस्याओं को भी पर भी अधिकारियों की नजर रहे अनेक स्थानों पर सड़क में बहुत गड्ढे हैं लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है

सौरभ बंसल का कहना है की पिलखुवा में मुख्यमंत्री जी  से उम्मीद है कि लोगों की समस्याएं दूर होंगी और नगर में जलभराव की समस्या को हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उनकी नजर में डाल कर उसके समाधान के कोई योजना लाएंगे 

संजय अग्रवाल का कहना है मुख्यमंत्री जी के पिलखुआ आने की सूचना से व्यापारियों को उम्मीद है कि योगी जी पिलखवा के लिए कपड़ा व्यापार के लिए कोई राहत देकर जाएंगे 

महेंद्र सिंह सैनी का कहना है पिलखुवा में मुख्यमंत्री जी के आने से रेलवे रोड वासियों को हो रही परेशानी से छुटकारा मिलने की उम्मीद है सारी सड़क जर्जर हालत में हैं मोहल्लों में जलभराव हो जाता है लोगों को समस्याओं के समाधान होने की उम्मीद है 

अनुराधा कौशिक का कहना है मुख्यमंत्री जी के पिलखवा आगमन पर हमारे जनप्रतिनिधि नगर के टूटी-फूटी सड़कों के समस्याओं को योगी जी के सामने रखकर उसके साथ समाधान के लिए मसौदा तैयार कराएं  ताकि लोगों को राहत मिल सके 

राजेंद्र सिंह छायाकार का कहना है नगर  के मुख्य बाजार  कोतवाली के सामने टूटी और जर्जर सड़क के से गुजरने वाले सभी क्षेत्रवासी सरकार और जनप्रतिनिधि को दोषी मानते मानते हैं जहां से हजारों लोग रोज निकलते हैं वहां के हालत बहुत ही खस्ता है जबकि मुख्यमंत्री जी के आगमन के दौरान कोतवाली में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आना जाना भी रहेगा और इस गड्ढे दार सड़क की जल्दबाजी में ही सही योगी जी को दिखाने के चक्कर में आनन-फानन में सड़क बन सकती है

Post a Comment

0 Comments