नवोदय युवा समिति द्वारा प्रतिभा प्रोत्साहन सप्ताह के अंतर्गत काव्य पाठ एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

नवोदय समिति द्वारा प्रतिभा प्रोत्साहन सप्ताह  कार्यक्रम के पहले दिन कविता पाठ तथा विज्ञान  मॉडल प्रदर्शनी  का आयोजन किया गया 

नवोदय युवा समिति द्वारा बाल विकास के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं को  प्रोत्साहित करने की दृष्टि से  प्रोत्साहन सप्ताह में पहले दिन कोहिनूर पब्लिक स्कूल में कविता पाठ  तथा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्रों में देश भक्ति एवं माता-पिता पर आधारित कविताओं के साथ-साथ हास्य कविता सुनाकर  दर्शकों का मन मोह लिया खूब तालिया बटोरी इस मौके पर    निशा ,पलक, पूर्वी, जिया, सिद्धि ,सृष्टि, इसरा, मित्ररा,राधिका ,हर्ष ,आदि ने काव्य पाठ का आयोजन किया जिसमें वंशिका ने श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया समिति के मनोज शर्मा मुकेश सिंघल राजेंद्र सिंह आदि
 कार्यकर्ताओं में छात्रों को प्रतीक चिन्ह  प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया  इस अवसर पर संस्था की ओर से विद्यालय प्रधानाचार्य सुमन ठाकुर को आभार पर पत्र  भेंट किया गया  विद्यालय के प्रधानाचार्य ने नवोदय समिति द्वारा प्रोत्साहन प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से
 बच्चों की झिझक दूर होती है और उनका मनोबल बढ़ता है   इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक ओम प्रकाश शर्मा, संजय अग्रवाल ,  मुकेश सिंगल, मनोज शर्मा, दीप्ति तोमर ,प्रियंका राठौर , आदि ने सहयोग किया विद्यालय के तुषार ठाकुर ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए  विजय प्रतियोगियों को बधाई  दी कार्यक्रम का संचालन दीप्ति तोमर ने किया

Post a Comment

0 Comments