संस्कार भारती जनपद हापुड़ इकाई द्वारा दीपावली मिलन कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

संस्कार भारती जनपद हापुड़ इकाई द्वारा दीपावली मिलन कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

 

संस्कार भारती जनपद हापुड़ इकाई के तत्वाधान में मेरठ प्रांत में सम्मिलित 18 सभी जनपदों के 
नाम से टीम बनाकर कराए गए कार्यक्रम में सदस्यों ने उत्सहा के साथ भाग लिया जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा 
संस्कार भारती द्वारा आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपहार प्राप्त किय  संस्कार भारती जनपद हापुड़ इकाई के तत्वाधान में आयोजित दीप उत्सव कार्यक्रम पिलखुवा में आयोजित किया गया
कार्यक्रम में बतौर अतिथि पधारी  रंजना शर्मा सूचना अधिकारी  हापुड़ में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया  उन्होंने संस्कार भारती द्वारा  आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है इसके लिए  आयोजको  को शुभकामनाएं दी  संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष जिला  अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने बताया कि कलाकारों की कला को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संस्कार भारती की विधाओं पर आधारित रंगोली, नृत्य ,संगीत ,दीप सजा, बधाई पत्र ,वंदनवार आदि कार्यक्रम के माध्यम से काशीष मित्तल, संजना, इनेंद्री, देवांश मित्तल दीप सजा में श्वेता गोयल, सौम्या बंसल, मिताली सिंगल, आकांसी मित्तल ,नृत्य में नाविका गोयल ,विधि सिंगल, नव्या खुराना, मानवी शर्मा , तनुष्का रूचिता,गार्गी, सरस्तिकाऔर बंदरवार में निकिता सिंह ,यशी ,सौर्य मित्तल आदि ने प्रतिभागियों हिस्सा लेकर पुरस्कार प्राप्त  किए  इस मौके पर  सब खेलो सब जीतो कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें  संस्कार भारती मेरठ  प्रांत में सम्मिलित 18 जनपदों की  टीम बनाकर गेम शो आयोजित किए गए जिसमें अमरोहा, संभल,  गाजियाबाद, सहारनपुर ,बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद ,बुलंदशहर, शामली, बागपत ,मुजफ्फरनगर, गौतम बुद्ध नगर ,हापुर और मेरठ के नाम से टीम बनाकर प्रतिभागियों  को सम्मिलित किया गया जिसमें उपहार जीते इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पधारे मनीष किसान गोयल अध्यक्ष वैश्य अग्रवाल  महासभा ने विजय हुए प्रतियोगियों को पुरस्कार भेंट किए और दीपावली के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से सभी को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की विशिष्ट अतिथि नरेंद्र बंसल ने इस मौके पर आयोजित विधाओं पर आधारित कार्यक्रमों की प्रशंसा की संस्कार भारती प्रांतीय अध्यक्ष वागीश  दिनकर ने कार्यक्रम के आयोजन पर संस्कार भारती टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरे प्रांत का प्रतिनिधित्व करते हुए आयोजित किए गए  गेम शो कार्यक्रम एक अच्छी पहल है इससे हमारे संस्कार भारती की विस्तार की जानकारी प्राप्त होती है और प्रतिभागी उत्साह के साथ खेलते हैं कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विशाल कौशिक ने किया इस मौके पर सुशील अग्रवाल, विनय शर्मा ,बिना गोयल, कमल अग्रवाल ,अशोक गोयल, प्रदीप सिंघल ,नितिन खुराना, पूनम गर्ग, संजय चेतन राणा सभासद, संजीव शर्मा ,ज्ञान प्रकाश अग्रवाल ,संगीता बंसल, सुनील गर्ग ,अमित मित्तल ,रजनीश सोमानी ,हरीश अग्रवाल, पवन मांगलिक, नीरज मित्तल, तरुण बंसल आदि उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments