नवोदय युवा समिति के तत्वधान में प्रतिभा मेले का आयोजन

दिव्यांग छात्र छात्राओं  को पाठक सामग्री  वितरित की गई
 नवोदय समिति द्वारा आयोजित प्रतिभा मेले का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ 
  प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय कार्य है सुनील गर्ग

 पिलखुवा राजेंद्र सिंह राठी की रिपोर्ट

नवोदय समिति के तत्वधान में बाल दिव्यांगों के सम्मान में  जनपद स्तरीय प्रतिभा मेला के एम एस इंटर कॉलेज में लगाया   राष्ट्रीय विकलांग दिवस के उपलक्ष में   दिव्यांगों का करें सम्मान विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन   किया गया इस अवसर पर बतौर अतिथि पधारे सामाजिक कार्यकर्ता अंशुल मित्तल ने कहा कि दिव्यांगों छात्रों को पाठ्य सामग्री वितरित करके मनोबल बढ़ाना और उन्हें प्रोत्साहित करने का कार्य करने के लिए समिति की में सराहना करता हूं इस मौके पर सामाजिक क्षेत्र में रुचि रखने वाले सुनील गर्ग ने कहा कि प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का कार्य एक पुण्य का कार्य है फिर से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है आज इस कार्यक्रम में नगर के 30 प्रमुख स्कूलों ने   प्रतिभाग किया क्या है उन सभी छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ है यह बहुत ही सराहनीय कार्य है  इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सुनील गर्ग अंशुल मित्तल ममता भारद्वाज और पवन चौधरी ने प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर  पुरस्कृत किया  समिति द्वारा होनहार दिव्यांग छात्र छात्राओं को पाठ्य सामग्री वितरित की गई  समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने  इस अवसर पर कहा कि दिव्यांग का हमें सम्मान करना चाहिए और उनकी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करके उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए समिति ने इसी उद्देश्य को लेकर   विकलांगों के सम्मान में प्रतिभा मेला लगाया गया है जिसमें नगर के प्रमुख स्कूलों से कक्षा 5 से कक्षा 10 तक के छात्र- छात्राओं ने सब जूनियर जूनियर और सीनियर  वर्ग के आधार पर  हिस्सा लिया और  छात्र छात्राओं के द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई  मेले में 30  स्कूलों के प्रतिभागीयों ने भाग लिया तथा श्रेष्ठता के आधार पर पुरस्कृत किया जाएगा 
   कार्यक्रम में बतौर अतिथि पधारे सुनील गर्ग अंशुल  मित्तल नितिन गोयल पवन चौधरी ममता भारद्वाज को सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया कार्यक्रम में विनयशर्मा,नरेंद्रटॉक ,महेंद्र ,रामअवतार वर्मा निर्मल शर्मा रेखा अग्रवाल विनय शर्मा,ऋतु सिंह ,निकिता, पीयूष , तरुण बंसल ओम प्रकाश शर्मा अभिषेक तोमर अंजलि सिंगल आदि ने सहयोग किया

Post a Comment

0 Comments