निर्वाचक नामावली में आधार लिंक कराने के लिए मतदाताओं को नवोदय युवा समिति ने जागरूक किया
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्रित किए जाने के कार्यक्रम के तहत तृतीय विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के तहत मतदान स्थलों पर नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से मतदाता निर्वाचक नामावली में अपना आधार नंबर लिंक कराने के लिए निर्धारित फार्म 6 बी में विवरण भरकर आवेदन कर रहे हैं नाम सम्मिलित कराने के लिए फार्म 6 तथा विशेष परिस्थिति के तहत नाम अपमार्जित करने के लिए फार्म 7 का उपयोग कर आवेदन कर रहे हैं तथा एंट्री में त्रुटि को दूर करने और शुद्ध करने के लिए फॉर्म 8 मैं आवेदन प्रस्तुत करने का अवसर इस विशेष अभियान में मतदाताओं को मिल रहा है मारवाड़ इंटर कॉलेज स्थित बूथ नंबर के भाग संख्या 136 पर बूथ लेवल अधिकारी केशव, गुरदास, विनोद कुमार, चरण पाल, फिरोज अहमद ,मनीषा ,शाहना ने मतदाताओं के समस्या का निराकरण करते हुए फार्म उपलब्ध कराएं सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी संस्था नवोदय युवा समिति के कार्यकर्ताओं राजेंद्र सिंह ,विनय शर्मा ,जतिन, कांता वर्मा ,रितु सिंह आदि ने मोहल्ला मंडी, रेलवे रोड, तथा जवाहर बाजार में संपर्क करके मतदाताओं को तृतीय विशेष अभियान दिवस के प्रति जागरूक किया समिति कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में स्वैच्छिक दृष्टि से अपना आधार नंबर एकत्रित किए जाने के लिए लगाए गए विशेष दिवस तथा अभियान की जानकारी उपलब्ध कराई जिसके तहत अपने मतदान स्थल पर मतदाता आधार लिंक कराने के लिए उत्साहित दिखाई दिए
0 Comments