गाँव को शहर की नहीं बल्कि शहर को गाँव की जरूरत है , और भारत की आर्थिक विकास के लिय कृषि और किसानों का कायाकल्प सबसे जरूरी

हापुड़ से प्रवीण शर्मा की रिपोर्ट
 “ गाँव को शहर की नहीं बल्कि शहर को गाँव की जरूरत है , और भारत की आर्थिक विकास के लिय कृषि और किसानों का  कायाकल्प सबसे जरूरी है” । इनोवेशन  और उन्नत तकनीक का प्रशिक्षण खेती को फायदे का सौदा बनाने के लिए आज के दौर की सबसे बड़ी आवश्यकता है। “ बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता निर्देशक और लेखक एन चंद्रा ने आज हापुड़ के कस्तला गाँव मे आज यह बात कही. 
 श्री चंद्रा हापुड़ क्षेत्र के कस्तला गाँव मे आज किसानों और कृषि के विकास के लिए समर्पित संस्था भारतीय अलाइअन्स फॉर ऍग्रो इनोवैशन भाई ( Bhaai ) प्रस्तावित ऍग्रो इनोवैशन हब के भूमि पूजन के मौके पर बोल रहे थे। भाई के संस्थापक और कार्यक्रम के आयोजॅक मनोज रस्तोगी के आमंत्रण पर पहली बार हापुड़ के दौरे पर आए दिग्गज फिल्मकार एन चंद्रा सामाजिक विषयों पर युगांधर , अंकुश , प्रतिघात , तेजाब और तेजस्विनी जैसी सफल और विचारोटेजजक फिल्में बनाने के लिये जाने जाते हैं । 
दिल्ली की ऍग्रोनेक्स्ट वेंचर्स और वाइब्रन्ट इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित इस पहल मे उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता ( राज्यमंत्री ) और स्थानीय विधायक धर्मेश तोमर, जाने माने समाज सेवी नरेंद्र अग्रवाल और इलाके के कई ग्राम प्रधान और प्रगतिशील किसानो ने भी हिस्सा लिया। 
इस मौके पर  कैप्टन विकास गुप्ता जी  कहा कि  एक बड़ी बिडंबना है कि हमारे किसान अधिक पैदावार लेने के लिए जिस  तरह रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के अंधाधुन प्रयोग कर रहे हैं उससे जो उगा और खा रहे हैं वो जहर ही है। इस प्रचलन को रोकने के लिए हमें  नवीन तकनीकी अपनाकर प्राकृतिक और जैविक खेती और  उपभोक्ताओं तक अपने उत्पाद पहुंचाने के लिए खुद का तंत्र विकसित करने की जरूरत है। और इस काम को आगे बढ़ाने के लिए भाई यानी भारतीय अलायंस फॉर एग्री इनोवेशन की पहल सराहनीय है।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की सर्वोच्च प्राथमिकता को किसानों की आय दुगुनी करना और  कृषि सेक्टर मे  व्याप्त समस्याओं को जड़ से दूर करना  है। उन्होंने  कहा कि उनकी कौंसिल ने  सबका साथ, सबका विकास नीति के अंतर्गत पब्लिक प्राईवेट पर्टनेरशिप के मॉडल पर भाई की परिकल्पना मनोज रस्तोगी के साथ मिलकर शरू की है। जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एग्री एक्सपर्ट इलाके के स्थानीय किसानों और युवाओं को मार्गदर्शन के लिए उपलब्ध  रहेंगे। 
कार्यक्रम में  स्थानीय विधायक और प्रोग्रेसिव किसान धर्मेश तोमर ने इलाके के एग्रीकल्चरल प्रोफाईल का हवाला देते हुए उम्मीद जताई कि भाई का यह सेंटर स्थानीय किसानों को उनकी पैदावार को बाजार से कनेक्ट कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। उन्होंने भाई के आयोजकों की सराहना करते हुए  भरोसा दिलाया कि इस पहल मे पूरे मनोयोग से shamil रहेंगे और प्रगतिशील किसानों को इस मुहिम से जोड़ेंगे। श्री तोमर ने कहा कि उन्हे उम्मीद है कि यह सेंटर उनके क्षेत्र को विकसित कृषि के मानचित्र पर एक रोल मॉडल के रुप में  वैश्विक पहचान दिलाएगा। 
भूमि पूजन  के बाद  पास के अछेजा स्थित एटीएमएस कॉलेज में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष और यूपी सरकार के राज्यमंत्री राजा बुंदेला ने अपने वीडियो संदेश से कहा कि जल्द किसानों के लिए बुंदेलखंड वाइब्रेशन का सृजन किया जाएगा। वीडियो के माध्यम से मौलाना कुल्बे रुशेद सादिक ने कहा कि फसल आसमान में नहीं जमीन पर उगती है, इसलिए किसानों के लिए टेक्नोलॉजी के साथ लगातार प्रशिक्षण देना जरूरी है।

इस मौके पर प्रसिद्ध समाजसेवी और ए टी एम एस ग्रुप के चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल ने इलाके के प्रतिष्ठित किसानों को सम्मानित किया और भाई के संस्थापक मनोज रस्तोगी और एग्रोनेक्स्ट वेंचर के co - foundar नीरज श्रीवास्तव को  बधाई देते हुए संकल्प दोहराया कि राष्ट्र हित के इस काम में पूरा सहयोग देंगे।

Post a Comment

0 Comments