डंपिंग ग्राउंड का विरोध

डंपिंग ग्राउंड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है
 नगर निगम के खिलाफ खूब नारेबाजी कर विरोध जताया 

पिलखुवा 

 
डंपिंग ग्राउंड को बनाने पर अड़े प्रशासन और क्षेत्रवासियों का विरोध तूल पकड़ता जा रहा है जानकारी के अनुसार डंपिंग ग्राउंड की बाउंड्री करने के लिए सर्वे टीम आई जिसका ग्राम वासियों ने जमकर विरोध किया जैसे ही जानकारी लगी डंपिंग ग्राउंड की बाउंड्री मनाने की बनाने की योजना के साथ प्रस्तावित स्थल का दौरा करके तथा सर्वे कर रिपोर्ट भेजने वाले हैं उनका विरोध करने के लिए ग्रामीण सड़कों पर आ गए और जम के विरोध करते हुए खूब नारेबाजी की विरोध के चलते  सर्वे करने आई अधिकारियों की टीम वापस लौट गई इस प्रकरण से आगे आने वाला समय संवेदनशील हो सकता है ग्रामीणों का कहना है कि डंपिंग ग्राउंड किसी भी दशा में बनने नहीं देंगे और प्रशासन अपनी ओर से डंपिंग ग्राउंड बनाने के लिए कदम उठा रहा है इस मौके पर दीपक तोमर ,अमित तोमर ,आशु तोमर ,संजय प्रधान, संजीव तोमर ,राजीव तोमर, मनोज तोमर बाबा, अनुराग ठाकुर, संदीप ,सुरेंद्र वकील ,शिवा, बबलू तोमर, रिंकी तोमर ,आकाश, कुलदीप, लंपी पंडित ,आशीष लंबरदार ,जितेंद्र ,राजू तोमर आदि ने विरोध प्रकट किया

Post a Comment

0 Comments