पिलखुवा मे रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते लोगों की मुश्किल बढी

पिलखुवा  मे  रेलवे विभाग की बड़ी  लापरवाही के चलते लोगों की मुश्किल बढी 
पिलखुवा रेलवे  विभाग की लापरवाही के चलते  रेलवे क्रॉसिंग का  रास्ता खस्ता हालत में  होने के कारण  कभी भी कोई  बड़ी दुर्घटना   होने की संभावना   से इनकार नहीं किया जा सकता  पिलखवा  रेलवे स्टेशन के निकट  फाटक  पर  रेलवे लाइनों के बीच का रास्ता  बहुत ही  खराब हो रहा है इसके कारण  कभी भी कसी  बड़े हादसा होने का डर है  

पिलखुवा  मे  रेलवे विभाग की बड़ी  लापरवाही के चलते लोगों की मुश्किल बढी 
रेलवे क्रॉसिंग पर रास्ता इतना खराब है की वहां वाहन तो दूर पैदल चलने से भी ठोकर लगने का डर रहता है रेलवे स्टेशन पिलखवा के निकट रेलवे फाटक पर पटरियों के बीच का रास्ता खस्ता हालत में है कि आए दिन कोई ना कोई दुपहिया वाहन या ई रिक्शा  ठेली पलट जाती है इस प्रकार की घटनाएं कभी भी बड़े हादसे का रूप ले सकती हैं क्योंकि किसी भी समय कोई भी ट्रेन गुजरने का समय हो सकता है 

और पिलखुवा  मे  रेलवे विभाग की बड़ी  लापरवाही के चलते लोगों की मुश्किल बढी उस बीच इस तरह कोई घटना घटती है तो उस समय एक बड़ा हादसा होने का डर है लेकिन रेलवे विभाग इस ओर से आंखें बंद करके बैठे हैं लगता है किसी बड़ी घटना का इंतजार हो रहा है लगभग 15 दिनों से यह रास्ता खस्ता हालत में पड़ा है लेकिन किसी अधिकारी की नजर  अभी इस रास्ते पर नहीं पड़ी है  कहीं किसी  बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं  ऐसा प्रतीत हो रहा है एक मुख्य मार्ग है  जिससे दिन में  हजारों  वाहन  वह  लोग  आते जाते हैं  ठेली पटरी  वाले भी  इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं अनेक बार  उनका सामान  इस रास्ते के कारण  पलट गया है

Post a Comment

0 Comments