पिलखुवा मे कोरोना संकट के चलते बन्द पड़े बाज़ार
पिलखुवा मे कोरोना संकट के चलते बन्द पड़े बाजार पिछले एक माह से खुलने का इन्तजार कर रहे है जिसके चलते मध्यवर्गीय लोग परेशानी का सामना कर रहे है लगभग एक माह से बन्द पडे हुए बाजारों में रौनक कब लौटेगी कहना मुश्किल है इस महामारी के कारण रोजगार की समस्या बनी हुई है
आम आदमी डबल मर झेल रहा है सब कुछ बन्द होने के कारण रोजगार और कमाई बंद है लेकिन खर्चे बराबर है इस कोरोना काल में मजदूर तक के लोग काफी परेशानी झेल रहे है उनके सामने रोजगार का संकट खड़ा है हलाकि सरकार द्वारा अनेक योजनाओ के माध्यम से सहायता पहुचाने का प्रयास जारी है लेकिन उसे आम लोगो तक पहुंचने में समय लगने के कारण बहुत देर हो जाती है और लोग परेशानी का सामना करते है.
इस कोरोना काल में बाज़ार वीरान है चारो तरफ खौफ और डर का माहौल है लोग डर के कारण घर में कैद है क्योकि कोरोना के भयंकर रूप ने लोगो पर बडा प्रहार करना शुरू कर दिया है सरकारी गाइडलाइन जारी कर राखी है जिसका पालन करना चाहिए |
0 Comments